FCN24News,Faridabad: डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट यशपाल यादव ने व्यापारियों को चेतावनी दी है कि वे बाजार खुलने के आदेशों का उल्लंघन न करें। बाजार में एक तरफ की दुकानें ही खोलें नहीं, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी


डीएम यादव ने अपने आदेश में कहा कि कुछ दुकानदार जरूरी सेवाओं का बहाना बनाकर दाएं और बाएं तरफ के नियम को तोड़ रहे हैं। बिना बारी के भी दुकानें खोलकर कार्य कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि उनके पिछले आदेश में सिर्फ एक तरफ की दुकानें ही खुलेंगी और दूसरी तरफ की दुकानें नहीं खुलेंगी, चाहे वे जरूरी सेवाएं देने वाली क्यों न हों।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा जिस तरफ की दुकानें खुली होती हैं, उसके दूसरी तरफ काफी संख्या में रेहड़ी वाले खड़े हो जाते हैं। इससे बाजार में भीड़ बढ़ जाती है।