FCN24News/बुधवार को हरियाणा में 41 दिन के बाद शराब के ठेके खुले। जैसे ही ठेकों के शटर ऊपर उठे, ग्राहकों की लाइनें लग गई। हरियाणा में दिल्ली की तरह धक्का-मुक्की नजर नहीं आई। यहां लोगों ने शराब की दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया। शराब खरीदने में महिलाएं भी पीछे नहीं हटी। गुड़गांव में उन्होंने भी लाइन लगाकर शराब खरीदी।
ये दृश्य गुड़गांव का है, एक महिला शराब की पेटी लेकर जा रही है, जबकि अन्य खरीदार सोशल डिस्टेंश बनाकर खरीदारी कर रहे हैं।


हिसार के हांसी शहर में ठेके पर लगी लाइन। बता दें कि हरियाणा सरकार ने शराब पर कोरोना सेस लगा दिया है, इससे शराब महंगी हो गई है।

रेवाड़ी शहर में शराब लेकर निकलते हुए कुछ ग्राहक। हरियाणा में कोरोना सैस के बाद देशी शराब की बोतल 5 रुपये तक महंगी हो गई है।

सिरसा में शराब के ठेकों पर कोई भीड़ नजर नहीं आई। यहां सुबह से खाली-खाली दुकानें नजर आई। हरियाणा में अब विदेश से आने वाली शराब की बोतल पर 50, अद्धा और पव्वे पर 25 रु. बढ़ गए हैं।

फरीदाबाद में शराब के ठेके के बाहर लगी लाइन। हरियाणा में अब देश में बनी विदेशी शराब की बोतल पर 20, अद्धा पर 10 व पव्वे पर 5 रु. बढ़ गए
Post a Comment