FCN24News/Faridabad: शहर में एक और मौत दर्ज की गई है। सेक्टर 22 में मिनी स्वीट हाउस के सामने यह मौत हुई है। सिख युवक बुखार से पीड़ित था।
रविवार को मदर्स डे पर एक मां की आँखों के सामने उसके घर का चिराग बुझ गया।
सूत्रों के मुताबिक एक सिख महिला सेक्टर 22 में अपने 25 वर्षीय पुत्र के साथ रिक्शा पर जा रही थी। अचानक युवक की तकलीफ बढ़ गई। मां के सामने ही पुत्र ने दम तोड़ दिया।
मां ने लोगों को बताया कि युवक बुखार से पीड़ित था। उसका इलाज चल रहा था। वह अपने बेटे को दवाई दिलवाने जा रही थी। रास्ते में ही पुत्र की तबियत खराब हो गई और वहीं उसकी मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
सबसे दुखद यह है कि जैसा माहौल चल रहा है। ऐसे में लोग दूर खड़े हैं। कोई मदद को आगे नहीं आ रहा है।
स्वास्थ्य सूत्रों का कहना है कि यह कोरोना कॉल चल रहा है।
गाइडलाइन के मुताबिक अब सिख युवक का Coronavirus (Covid-19) टैस्ट किया जाएगा।
Post a Comment