FCN24News,जयपुर, राजस्थान के झुंझुनूं जिले में मंगलवार को हल्के झटके महसूस किये गए। कंपन की वजह से लोग अपने घरों से निकलकर बाहर सड़क पर आकर खड़े हो गए। हालांकि इस भूकंप से किसी प्रकार का कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।
जमीन में 10 किमी भीतर था भूकंप
राजस्थान मौसम विभाग के निदेशक शिव गणेश ने बताया सुबह 9:15 बजे भूंकप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.2 मापी गई है। उन्होंने बताया कि भूकंप का केंद्र जमीन में 10 किमी भीतर था। इससे खतरे की कोई बात नहीं है।
लॉकडाउ के चलते सब अपने घरों में थे
जिला प्रशासन ने लोगों की मौके पर जाकर खबर ली। भकंप के झटके जिले के उदयपुरवाटी, चिड़ावा, इस्लामपुर सहित कुछ इलाकों में महसूस किए गए। लॉकडाउन के कारण और सुबह होने के चलते सभी लोग अपने-अपने घरों में थे।
إرسال تعليق