FCN24News,कथित पत्रकार या अपने आप को। पत्रकार बताकर, खबर चलाने के नाम पर कोई किसी से अवैध वसूली करता है तो , वह डरे नहीं तुरंत पुलिस को सूचित करें। एसीपी क्राइम अनिल कुमार के मोबाइल नंबर 95822 00116 पर सूचित करें। थाना सेंट्रल ने कार्रवाई करते हुए लोगों को डरा धमका कर उनकी न्यूज़ वेब पोर्टल पर चलाने के नाम पर लोगों से अवैध वसूली करने वाले हरियाणा अब तक वेब पोर्टल के चीफ एडिटर पुष्पेंद्र सिंह को ₹30000 रुपए की अवैध वसूली में रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पुष्पेंद्र सिहं निवासी मंडी रोड, दुर्गा मंदिर डबुआ कॉलोनी। शिकायतकर्ता सर्वजीत सिंह चावला ने पुलिस को बताया कि हरियाणा अबतक वेब पोर्टल न्यूज़ चैनल के चीफ एडिटर पुष्पेंद्र सिंह ने शिकायतकर्ता को वेब पोर्टल पर न्यूज़ चलाने के नाम पर डरा धमका ब्लैकमेल कर 6 मई 2020 को ₹50000 रुपए ऐंठ लिए थे। उसके बाद आरोपी ने ₹4 .50 लाख रुपए की और डिमांड की थी। शिकायतकर्ता ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि उसके पास इस बारे में रिकॉर्डिंग भी हैं। पुलिस ने रेडिंग पार्टी तैयार कर आरोपी पुष्पेंद्र सिंह को शिकायतकर्ता सरबजीत सिंह से ईएसआई चौक टाउन नंबर 3 से ₹30000 रुपए की अवैध वसूली लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के साथ पैसे लेने के लिए एक अन्य व्यक्ति लाल सिंह पुत्र स्वर्गीय कृष्ण सिंह निवासी काली मंदिर डबुआ कॉलोनी को भी गिरफ्तार किया है।। आरोपी के खिलाफ थाना सेंट्रल पुलिस ने न्यूज़ चलाकर प्रतिष्ठा धूमिल करने, डरा धमकाकर ब्लैकिंग करने पर अवैध वसूली की धाराओं सहित मुकदमा दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता सर्वजीत सिंह चावला ने बताया कि आरोपी को ₹4.50 लाख रुपए किस्त के रूप में देना तय हुआ था। थाना सेंट्रल एसएचओ श्री महेंद्र पाठक ने बताया कि आरोपी शिकायतकर्ता पर लगातार दबाव डाल रहा था कि या तो पैसा दे दो वरना तुम्हारे खिलाफ वेब पोर्टल पर ऐसी खबर चला दूंगा जिससे कि तेरी छवि भी धूमिल होगी और तेरा धंधा भी चौपट हो जाएगा। प्रारंभिक पूछताछ के बाद पुष्पेंद्र व लाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनको कल कोर्ट में पेश किया जाएगा , तफ्तीश जारी है।
पुलिस प्रवक्ता, फरीदाबाद
إرسال تعليق