FCN24News/faridabad,आईएएस रानी नागर के समर्थन में आया ब्राह्मण समाज
फरीदाबाद 6 मई: अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने आईएएस रानी नागर का समर्थन करते हुए हरियाणा सरकार पर दबाव बनाया है कि उसके इस्तीफे को वापिस लिया जाए और इस मामले में आरोपी आईएएस अधिकारियों पर कार्यवाही की जाए। ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली ने कहा कि सरकार द्वारा जहां बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा दिया जा रहा है, वहीं एक आईएएस अफसर बेटी के साथ अन्याय होता है तो यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री मनोहर लाल जहां महिलाओं के हितों की रक्षा की बात करते हैं, वहां अगर एक महिला अधिकारी के साथ ही यौन शोषण व उत्पीडऩ जैसी घटनाएं हो तो, आम महिलाओं की स्थिति का आंकलन खुद लगाया जा सकता है। पं. सुरेन्द्र शर्मा ने कहा जब हमारे समाज की एक आईएएस बेटी सोशल अकाउंट के माध्यम से अपने सीनियर अधिकारी पर यौन उत्पीडऩ, शोषण, जान से मारने की धमकी व अपहरण किए जाने की आशंका जताते हुए इस्तीफा देने की बात कह रही थी, तो ऐसे में प्रदेश सरकार द्वारा उक्त मामले में गंभीरता न दिखाया जाना चिंतनीय विषय है। उन्होंने इस घटना को शर्मनाक बताते हुए कहा कि अगर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने रानी नागर का इस्तीफा वासिप नहीं लिया और दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही नहीं की, तो न केवल गुर्जर समाज, बल्कि ब्राह्मण समाज भी रानी नागर के समर्थन में सडक़ों पर उतरेगा। पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली ने उक्त मामले की जांच किस उच्च स्तरीय एजेन्सी से कराने की मांग की है, ताकि दूघ का दूध और पानी का पानी हो सके। उन्होंने कहा कि  रानी नागर सर्व समाज की बेटी है और उसके साथ अन्याय किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

Post a Comment

أحدث أقدم