संवाददाता: हरकुलिस पांडे
FCN24News,बुलंदशहर: केंद्र की सरकार हो या प्रदेश की योगी सरकार लगातार तहसील और कस्बों में स्वच्छता और सफाई के लेकर सरकार वचनबद्ध है और सफाई भी की जा रही है अपितु तहसील बुलंदशहर का गांव जैनपुर एक ऐसा गांव है जहां पर स्वच्छ और सफाई का नामोनिशान सिर्फ कागजों में ही सीमित रह कर रह गया है यहां पर अपने ही घर से बाहर निकलने के लिए लोगों को यह तो जब करना पड़ता है हालात यह है कि घर से बाहर निकलना दूर भर हो गया है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से लेकर तमाम जिला अधिकारियों द्वारा स्वच्छ और सफाई की कार्य का प्रदेश भर में और सभी जनपदों में समय-समय पर लगातार किया जा रहा है लेकिन तहसील बुलंदशहर के गांव एक ऐसा गांव है जहां पर नालियों का पानी गलियों में आकर अपना जमावड़ा बना चुका है जिसके चलते लोगों का घर से बाहर निकलना दुर्बर हो चुका है और अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंग रहे आलम यह है कि गांव के जैनपुर के गली चौराहे पर भरा पानी अभी तक सरकारी नुमाइंदों द्वारा नहीं किया गया कोई व्यवस्था जिसके चलते गांव के लोगों का जीना दुश्वार हो गया है वही गांव के लोगों का कहना है कि तहसील के प्रधान से लेकर डीएम अधिकारियों से तमाम अधिकारियों से बात की गई इसके बाबत अभी तक कोई निवारण के लिए काम नहीं हुआ अब ग्रामीणों को प्रदेश सरकार से गुहार लगा रही है जिसके उनकी समस्या से निजात मिल सके
क्या है पूरा मामला
गांव जैनपुर में लगभग सभी गलियों का पानी नेशनल हाईवे 235 के किनारे बने नाले में जाता है लेकिन वही गांव के तीन गलियों का पानी एक गली में जमा हो जाता है जिसके चलते जमा गंदा पानी मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है और गलियों में जलभराव से घर में पानी घुस रहा है जिसके चलते गलियों के लोगों का निकलना दुश्वार हो गया है उस गली के लोगों ने कई बार प्रशासन और पटवारी और प्रधान से इसके बारे में बात किया लेकिन उन्हें उल्टा ही कुछ गांव के दबंग लोग द्वारा धमका दिया जाता है जिसके चलते प्रधान भी कुछ नहीं कर पाते हैं अब लोगों ने सुबह के सरकार से गुहार लगाई है कि उनको इस समस्या से निजात दिलाई जाए
Post a Comment