FCN24News,फरीदाबाद 30 जून 2020- इंडियन जॉर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया फरीदाबाद के वॉइस प्रेसिडेंट मोहन तिवारी( एम तिवारी) और पत्रकार एकता मंच हरयाणा के जिला प्रधान स्वरूप सिंह, विकास शर्मा, जयशंकर सुमन, तिलक राज बिघुडी, हरकुलिश पांडेय आदि गण मान्य पत्रकार बंधुओ ने ए डी सी सतमान सिंह मान् फरीदाबाद को ज्ञापन देकर मामले से अवगत कराया जिस पर एडीसी मान ने इस मामले को अपने उच्च अधिकरी डीसी यशपाल यादव से अवगत कराने के लिए कहा जिस पर जॉर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया फरीदाबाद के वॉइस प्रेसिडेंट मोहन तिवारी ने सभी मामले से अवगत कराते हुए बताया कि आज सुबह में ही डी सी यशपाल यादव साहब से मोबाइल पर मेरी बात हुई है लेकिन डी सी साहब ने फ़ोन पर बताया कि मैं इस वक्त चंडीगढ़ में हूँ कल पुनः दोबारा काल कर लेना लेकिन जब पत्रकारों को पता चला कि ए डी सी मांन बैठें है तो जॉर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इण्डिया और पत्रकार एकता मंच हरियाणा ने ए डी सी से मिलकर ज्ञापन के माध्यम से इस बात की मांग की पत्रकरो के खिलाफ आगे से कोई भी शिकायत आये तो उस पर बिना उच्चाधिकारी से जांच कराये बिना कोई कार्यवाही न किया जाय और बाबा रामकवेल जो कि लगातार धरने पर आज 29 दिनों से बैठे है उनके स्वस्थ को लेकर पत्रकरो ने चिंता व्यक्त किया जिस पर ए डी सी मान ने तुरन्त मामले को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया की आगे से पत्रकरो के साथ कोई भी मामला आता है तो उसको संज्ञान लेकर बिना जांच कराए कोई अग्रिम कार्यवाही नही की जाएगी।जिसके बाद बाबा रामकेवल ने अपना धरना को समाप्त करते हुए कहा कि जॉर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के वॉइस प्रेसिडेंट मोहन तिवारी( एम तिवारी) जो कि शुरू से ही पत्रकरो के हक में आवाज उठाई और मेरे साथ सहयोग किया को और फरीदाबाद एकता मंच हरियाणा के जिला प्रधान स्वरूप सिंह सहित सभी सभी पत्रकर बंधु सहित अपने सहयोगी जसवंत पवार, पारमिता चौधरी, देवेंधेर, राजेश, अनीश पल सतीश चोपड़ा,बबली शर्म पंडित व जनता का आभार व्यक्त किया।
FCN24News,फरीदाबाद 30 जून 2020- इंडियन जॉर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया फरीदाबाद के वॉइस प्रेसिडेंट मोहन तिवारी( एम तिवारी) और पत्रकार एकता मंच हरयाणा के जिला प्रधान स्वरूप सिंह, विकास शर्मा, जयशंकर सुमन, तिलक राज बिघुडी, हरकुलिश पांडेय आदि गण मान्य पत्रकार बंधुओ ने ए डी सी सतमान सिंह मान् फरीदाबाद को ज्ञापन देकर मामले से अवगत कराया जिस पर एडीसी मान ने इस मामले को अपने उच्च अधिकरी डीसी यशपाल यादव से अवगत कराने के लिए कहा जिस पर जॉर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया फरीदाबाद के वॉइस प्रेसिडेंट मोहन तिवारी ने सभी मामले से अवगत कराते हुए बताया कि आज सुबह में ही डी सी यशपाल यादव साहब से मोबाइल पर मेरी बात हुई है लेकिन डी सी साहब ने फ़ोन पर बताया कि मैं इस वक्त चंडीगढ़ में हूँ कल पुनः दोबारा काल कर लेना लेकिन जब पत्रकारों को पता चला कि ए डी सी मांन बैठें है तो जॉर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इण्डिया और पत्रकार एकता मंच हरियाणा ने ए डी सी से मिलकर ज्ञापन के माध्यम से इस बात की मांग की पत्रकरो के खिलाफ आगे से कोई भी शिकायत आये तो उस पर बिना उच्चाधिकारी से जांच कराये बिना कोई कार्यवाही न किया जाय और बाबा रामकवेल जो कि लगातार धरने पर आज 29 दिनों से बैठे है उनके स्वस्थ को लेकर पत्रकरो ने चिंता व्यक्त किया जिस पर ए डी सी मान ने तुरन्त मामले को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया की आगे से पत्रकरो के साथ कोई भी मामला आता है तो उसको संज्ञान लेकर बिना जांच कराए कोई अग्रिम कार्यवाही नही की जाएगी।जिसके बाद बाबा रामकेवल ने अपना धरना को समाप्त करते हुए कहा कि जॉर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के वॉइस प्रेसिडेंट मोहन तिवारी( एम तिवारी) जो कि शुरू से ही पत्रकरो के हक में आवाज उठाई और मेरे साथ सहयोग किया को और फरीदाबाद एकता मंच हरियाणा के जिला प्रधान स्वरूप सिंह सहित सभी सभी पत्रकर बंधु सहित अपने सहयोगी जसवंत पवार, पारमिता चौधरी, देवेंधेर, राजेश, अनीश पल सतीश चोपड़ा,बबली शर्म पंडित व जनता का आभार व्यक्त किया।
Post a Comment