FCN24News,फरीदाबाद में लोगों ने भूकंप के झटके स्पष्ट महसूस किए।
झटकों के कारण पहले तो लोग संशय में रहे।
फिर एक-दूसरे से पूछकर तय हुआ कि यह भूकंप के ही झटके हैं।
हालांकि भूकंप मेग्नीट्यूट का होने के कारण किसी नुकसान की खबर नहीं है।
भूकंप एक मिनट से ज्यादा समय तक जारी रहा और स्पष्ट महसूस किया गया।
केंद्र अलवर में
राष्ट्रीय सिसमोलॉजी केंद्र के अनुसार भूकंप का मेग्नीट्यूड रिक्टर स्केल 4.5 मापा गया है।
इसका केंद्र गुरुग्राम के दक्षिण पश्चिम में 63 किमी दूर राजस्थान के अलवार के पास था।
इसकी जमीन में गहराई 5.3 किमी थी।
भूकंप का समय 03 जून को सायं 7 बजकर 48 सेकेंड पर था।
यह ऑटो किस्म का भूकंप था।
लोगों में दहशत
देश और दिल्ली क्षेत्र में लगातार भूकंप आ रहा है।
लोग डरे हुए हैं।
एक ओर देश में कोरोना ने कहर बरपा रहा है और गणना है कि संक्रमण के मामले में भारत 5 जुलाई को रूस को पछाड़ते हुए सर्वाधिक प्रभावित वाले देशों की सूची में तीसरे नंबर पर आ जाएगा।
उत्तरी सीमा पर पाकिस्तान और चीन ने अस्थिरता फैला रखी है।
बरसात के मौसम में बिहार, बंगाल और असम में जलप्लावन से लोग परेशान हैं।
ऐसे में भूकंप का आना लोगों में विभिन्न आशंकाओं को जन्म दे रहा है।
कुछ वैज्ञानिकों का मत है कि लगातार आने वाले छोटे-छोटे वाले भूकंप किसी बड़े भूकंप की आहट होते हैं।
लगातार आ रहा है भूकंप
पिछले 4 महीने में दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में लगभग दो दर्जन भूकंप आ चुके हैं।
तीन भूकंपों का केंद्र तो रोहतक में रहा था।
आज 3 जुलाई को ही मिजोरम के चम्फाई में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
मिजोरम में भी कई बार भूकंप आ चुके हैं।
दिल्ली-एनसीआर में 14 भूकंप आए:
तारीख तीव्रता
12 अप्रैल 3.5
13 अप्रैल 2.7
16 अप्रैल 2
3 मई 3
6 मई 2.3
10 मई 3.4
15 मई 2.2
28 मई 2.5
29 मई 4.5 और 2.9
1 जून 1.8 और 3
3 जून 3.2
8 जून 2.1

Post a Comment