FCN24News संवाददाता हरकुलिस पांडे

फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने शौक के तौर पर अवैध हथियार रखने के जुर्म में एक आरोपी को काबू किया है। आरोपी की पहचान राहुल उर्फ मास के रूप में हुई हैं। राहुल दीपावली एनक्लेव इस्माइलपुर फरीदाबाद का रहने वाला है।

एसीपी श्रीमती धारणा यादव ने आरोपी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि उसे हथियार रखने का शौक है जिसके चलते उसने यह हथियार अलीगढ़ से 3500 रुपए में खरीदा था।

अवैध रूप से हथियार रखने के तहत पुलिस ने मामला पल्ला थाना में दर्ज किया है। आरोपी का पूर्व अपराधिक रिकॉर्ड भी रहा है। इससे पहले आरोपी चोरी और लड़ाई झगड़े के केस में दो बार जेल जा चुका है। आरोपी अपने परिवार सहित फरीदाबाद में रहता है आरोपी के पिता का देहांत हो चुका है। पुलिस ने आज आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा है।

पुलिस प्रवक्ता।

Post a Comment

Previous Post Next Post