FCN24News आज जिला फरीदाबाद सेक्टर-12 लघु सचिवालय के सामने बैठे हुए पीटीआई धरने के 58 दिन में पहुंच चुके हैं आज सेक्टर 12 में लघु सचिवालय पर कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा डीसी ऑफिस में किसी मीटिंग  मैं उपस्थित होने के लिए आए लेकिन पीटीआई धरना स्थल पर नहीं पहुंचे तो सभी पीटीआई उनके पास तक पहुंचे लेकिन मूलचंद शर्मा जी ने उनसे बात ना करके वापस दूसरे रास्ते से निकल गए इन सभी पीटीआई ने काफी रोष व्यक्त किया मूलचंद शर्मा के सामने भी काफी नारेबाजी की लेकिन उन्होंने कोई बात नहीं सुनी उल्टा पुलिस बल का प्रयोग भी दिखाने की कोशिश की गई  जिला फरीदाबाद के सभी पीड़ित पीटीआई ने जींद में अध्यापक पर जो लाठीचार्ज और गाली गलौज और कपड़े फाड़े गए उसके खिलाफ जिला फरीदाबाद में डीसी साहब को ज्ञापन भी दिया गया और पुलिस ने अपनी गलती को छुपाने के लिए खाप पंचायतों के पूर्व प्रधान रंगी राम जी को आत्मदाह करने के प्रयास में जो गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया है उसको वापस करने के लिए सभी संगठनों और कर्मचारी संगठन सर्व खाप पंचायतों ने घोर निंदा की और फरीदाबाद में डीसी साहब के कार्यालय सेक्टर-12 लघु सचिवालय पर ज्ञापन देने के लिए पहुंचे लेकिन डीसी साहब वहां पर मौजूद नहीं थे उनकी अनुपस्थिति में उनके सुप्रिडेंट कुंदन लाल जी ने सभी संगठनों से और पीड़ित अध्यापकों से उनके धरना स्थल पर पहुंच कर ज्ञापन लिया

Post a Comment

Previous Post Next Post