FCN24News फरीदाबाद : क्राईम ब्रांच सैन्ट्रल ने वाहन चोरी करने वाले एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता धारणा यादव ने आरोपी के बारे मे जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी तेजपाल उर्फ तेजा सुभाष कालोनी 

बल्लबगढ फरीदाबाद का रहने वाला है। क्राईम ब्रांच सैन्ट्रल ने गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने इसी वर्ष फरवरी महीने मे थाना सैन्ट्रल क्षेत्र मे वाहन चोरी की वारदात को अन्जाम दिया था। इसके अलावा आरोपी ने दो वारदात थाना आदर्श नगर बल्लबढ मे इसी वर्ष जुलाई में की थी।

पूछताछ पर आरोपी ने बतलाया की आरोपी फरीदाबाद से वाहन चोरी कर मेवात व राजस्थान में सप्लाई करता था। लॉक-डॉउन के चलते आरोपी मोटरसाईकिल बेच नही पाया था। आरोपी से उपरोक्त तीनों वारदात सुलझाते हुए अलग-अलग जगह से दो सप्लैंडर व एक एपाचे मोटर साईकिल बरामद कर जेल भेजा है। आरोपी शादी शुदा है, अपने शौक के लिए आरोपी वारदातों को अन्जाम देता था। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा

Post a Comment

Previous Post Next Post