आरोपी से 90 पेटी अंग्रेजी शराब और 70 पेटी बियर बरामद की।
FCN24News फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 ने भारी मात्रा में अवैध शराब सहित सोहना, गुरुग्राम के रहने वाले सागर पुत्र सतबीर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है। आरोपी फिलहाल आसाराम रोड पाली में रह रहा है। पुलिस प्रवक्ता धारणा यादव ने बताया कि आरोपी को क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 ने सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर खेड़ी पुल बाय पास रोड से बोलेरो गाड़ी में अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया है।

उपरोक्त आरोपी अवैध अंग्रेजी शराब व बियर को गाड़ी बुलेरो में भरकर अवैध रूप से बेचने की नीयत से लेकर जा रहा था। आरोपी ने पूछताछ पर बतलाया यह शराब रामु पुत्र भावनाथ निवासी गंदा नाला संजय कॉलोनी की है। वह इस शराब को मराठा ग्रुप एल 1 से बिना परमिट भरकर अवैध शराब बेचने के ठिकाने गन्दा नाला संजय कॉलोनी लेकर जा रहा था।

ऐसा करके आरोपी सरकारी एक्ससाइज टैक्स अदा नही करके सरकार को मोटा चुना लगा रहा था और मोटे मुनाफे के साथ फुटकर में बेचने के लिए ले जा रहा था। आरोपी के खिलाफ मामला थाना खेड़ी पुल में दर्ज किया गया है। आरोपी से 90 पेटी अंग्रेजी शराब और 70 पेटी बीयर बरामद की गई । 


Post a Comment

Previous Post Next Post