फरीदाबाद/FCN24News

आरोपी के खिलाफ थाना एनआईटी में मुकदमा दर्ज।

फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच सेंटर ने अवैध शराब सहित एक आरोपी को काबू किया है। पूछताछ पर आरोपी ने अपना नाम वीर सिंह उर्फ वीरू बताया है।

आरोपी फिलहाल फतेहपुर चंदेला में रह रहा है। आरोपी पीछे से गांव सूबेदार जिला आगरा उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि क्राइम ब्रांच सेंट्रल को सूचना मिली थी कि एक आरोपी फतेहपुर चंदेला में अवैध शराब बेचने का काम करता है जो कि अपनी गाड़ी में शराब लाने ले जाने का काम करता है।

क्राइम ब्रांच सेंट्रल ने राधा कृष्ण मंदिर फतेहपुर चंदीला के नजदीक नाकाबंदी कर आरोपी को 35 पेटी देसी शराब सैंटरो गाड़ी सहित काबू किया है।

आरोपी के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला थाना एनआईटी में दर्ज किया गया है।

पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि वह यह शराब बेचने के लिए फतेहपुर चंदीला में लेकर जा रहा था।

मामले में एक्साइज एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए,, आज आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा जाएगा।


Post a Comment

Previous Post Next Post