Faridabad/FCN24News




आरोपी से हथियार बरामद कर भेजा जेल।

फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच सेंट्रल ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जो कि शौकिया तौर पर अपने पास अवैध हथियार रखता था।

आरोपी की पहचान नितिन पुत्र जुगल किशोर निवासी ओल्ड फरीदाबाद के रूप में हुई है।

क्राइम ब्रांच सेंट्रल प्रभारी ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति जो कि शौकिया तौर पर अपने पास हथियार रखता है और सेक्टर 82 फरीदाबाद में घूम रहा है।

जिस पर क्राइम ब्रांच सेंट्रल ने   तत्परता से कार्यवाही करते हुए आरोपी को चंदीला चौक सेक्टर 82 से गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने मौके से आरोपी के कब्जे से एक देसी कट्टा बरामद किया है।

पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि उसने यह हथियार कोसी उत्तर प्रदेश से खरीदा था। 

प्रभारी क्राइम ब्रांच ने बताया कि इससे पहले आरोपी वर्ष 2013 में अवैध रूप से दारू सप्लाई करने के मामले में एक बार जेल जा चुका है।

पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा ।

Post a Comment

Previous Post Next Post