Faridabad,
 FCN24News /फरीदाबाद:
महिला कांग्रेस नेत्री व कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आजादी के क्रांतिदूत अमर शहीद वीर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को शहीदी दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित कीइस मौके पर महिला कांग्रेस नेत्री पूनम राजपूत ने कहा शहीद दिवस है और देश अपने वीर जवानों को नमन कर रहा है. भारत माता को गुलामी की जंजीरों से मुक्त करवाने के लिए भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव सिंह ने भरी जवानी में हंसते-हंसते फांसी का फंदा चूम लिया था। ऐसे वीर शहीदों को जितना नमन किया जाए, वह कम है। शहीदों के बलिदान का ऋण हम कभी उतार तो नहीं सकते लेकिन उनके दिखाए मार्ग पर चलकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि जरूर दे सकते हैं। युवाओं को अपने दिलों में देशभक्तों की भांति देशप्रेम की भावनाएं जिंदा रखनी चाहिए। ऐसे वीरों की राष्ट्र भक्ति हमारे युवाओं के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बनी रहेगी। . शहीद दिवस के अवसर पर भाजपा , कांग्रेस व महिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी ! श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए.
पूनम राजपूत ने कहा कि आजादी के क्रांतिदूत अमर शहीद वीर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को शहीदी दिवस पर शत-शत नमन. मां भारती के इन महान सपूतों का बलिदान देश की हर पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बना रहेगा !उन्होंने ने कहा कि भारत की पावन धरा पर ऐसे अनेक वीर सपूतों ने जन्म लिया है जिन्होंने अपने अभूतपूर्व शौर्य का परिचय देते हुए अपना सारा जीवन देश को आजाद करवाने के लिए कुर्बान कर दिया। ऐसे वीर देशभक्तों में भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव सिंह का नाम सदियों तक स्मरण रहेगा। उन्होंने कहा कि ऐसे वीर सपूतों की शहादत हमें सदैव अपने देश के लिए कुर्बान होने के लिए प्रेरित करती रहेगी। 23 मार्च 1931 को भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव सिंह अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए हंसते-हंसते फांसी पर चढ़ गए। उनकी शहादत ने देशवासियों के मन में राष्ट्र भक्ति, त्याग और बलिदान की भावना उत्पन्न की जो आज युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने युवा पीढ़ी से विशेष आह्वान करते हुए कहा कि वे अपनी ऊर्जा देश व समाज के निर्माण में लगाएं !उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के इतिहास में शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की वीरता व योगदान को शब्दों में वर्णित करना सम्भव नहीं है. देश को गुलामी की बेड़ियों से मुक्त करने की उनकी तड़प और बलिदान को याद कर आज भी हर भारतवासी की आंखें नम हो जाती हैं,  के कार्यकर्ताओं ने आजादी के क्रांतिदूत अमर शहीद वीर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को शहीदी दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की । इस मौके पर उर्मिला देवी, महेश प्रधान, सुनील कुमार,हरिचंद, कमलेश मौजूद रहे।

Post a Comment

أحدث أقدم