FCN24News




FCN24Newsफरीदाबाद:सामाजिक समरसता मंच पलवल तथा स्वास्थ्य विभाग ने मिलकर सेंट सी आर पब्लिक स्कूल में कोविड-19 टीकाकरण शिविर लगाया। इस शिविर में कुल 501 लोगों का टीकाकरण किया गया। 

सामाजिक समरसता मंच समाज में समरस भाव उत्पन्न करने के लिए समय-समय पर अनेक कार्यक्रम करता रहता है। 'तू मैं- एक रक्त' ऐसा सामाजिक समरसता मंच का नारा है। अर्थात रक्त सभी में एक है। छुआछूत का भाव, अस्पृश्यता की भावना समाज के ऊपर कलंक है। यदि अस्पृश्यता पाप नहीं तो संसार में कुछ भी पाप नहीं।

'सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे संतु निरामया' की भावना से लगाया गया यह टीकाकरण अभियान प्रातः 10:00 बजे शुरू हुआ तथा दोपहर 2:00 बजे तक 501 लोगों को टीका लगाकर संपन्न हुआ। टीकाकरण अभियान में सल्लागढ़ क्षेत्र के अनेकों लोग लाभान्वित हुए। सेंट सी आर पब्लिक स्कूल के बाहर सुबह 8:00 बजे से ही लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई थी। जिसे सामाजिक समरसता मंच के कार्यकर्ताओं ने प्रेम के साथ संभाला। इस पूरे टीकाकरण अभियान में सामाजिक दूरी और मास्क का बहुत ध्यान रखा गया। सामाजिक समरसता मंच के कार्यकर्ता सभी को निरंतर मास्क लगाने के लिए प्रेरित करते रहे। मंच के 20 से अधिक कार्यकर्ता इस पूरे कार्य में लगे। सेवा भारती की पलवल शाखा ने वहां पर महासुदर्शन घनवटी तथा आयुष काढ़ा की स्टाल भी लगाई। कार्यक्रम के पश्चात सभी कार्यकर्ताओं ने कोरोना का रैपिड टेस्ट कराया। रैपिड टेस्ट में मंच के सभी कार्यकर्ता नेगेटिव पाए गए। कार्यक्रम में वेद प्रकाश, सतीश, विकास, विशाल, संजीव तायल, अनिल जांगड़ा, दीपक, राकेश आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post