संवाददाता,हरक्यूलिस पांडेयFCN24News,मेवात :आज 10 अक्टूबर । इस बार का मनो-कामना नवरात्रा उत्सव मेवात जिले के लिए बेहद खास रहा । यहां गाँव उजिना मेवात में मनो-कामना नवरात्रा उत्सव मनाया गया। यह कार्यक्रम हरियाणा कला परिषद के सौजन्य से आयोजित किया गया । 
 
यह जानकारी देते हुए कार्यक्रम में मौजूद राम चन्द्र भगत जी गुमट वाले ने बताया कि  यह कार्यक्रम मेवात में पहली बार किया गया है जिसे हरियाणा कला परिषद द्वारा आयोजित किया गया है। नरेंद्र भारद्वाज ने बताया कि इस कार्यक्रम में विभिन्न जिलों के विख्यात कलाकारो ने अपनी प्रस्तुती दी हैं  जिसमें भक्ति गीतों  को पेश किया गया । लाइट साउंड के माध्यम से कार्यक्रम को बड़ा रुप दिया गया ।
 भारद्वाज ने आगे जानकारी देते बताया की हरियाणा कला परिषद के सौजन्य से समय-समय पर अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं जो आगे भी जारी रहेंगे। इस कार्यक्रम में सहयोग के रुप में आचार्य संतोष और बाबा कृष्ण दास रहे । इस कार्यक्रम में गायक चंद्रपाल ने इस आयोजन के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद किया और कहा कि उनके कुशल नेतृत्व में कला परिषद कलाकारों के लिए बहुत उत्कृष्ट कार्य कर रही है । करोना काल समाप्त होते ही कलाकारों को कार्यक्रम देने की झड़ी लगाकर हरियाणा सरकार ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि वही कलाकारों की सच्ची हितैषी है । इस कार्यक्रम में गायक सोनू कोहली, बेबी उजाला , पवन अम्बावत ,  सतराम खटाना और नंदनी शर्मा ने अपनी कला का रंग दिखा कर कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post