FCN24News,फरीदाबाद:सामाजिक जनहित  सेवा संस्था फरीदाबाद के कार्यालय सैक्टर दो पर पंडित चन्द्रशेखर आजाद का शहीद दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में सभी ने मिलकर आजाद को याद करते हुए नमन किया ।ओर उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्था के प्रधान सन्तसिहं हुड्डा दयालपुर ने इस अवसर पर कहा कि आजाद एक महान क्रान्तिकारी थे। ऐसे महान सपूतो की वजह से हम सांस ले रहे है। चंद्रशेखर को आजाद नाम एक खास वजह से मिला चंद्रशेखर जब 15 साल के थे ।तब उन्हें किसी केस में एक जज 

 के सामने पेश किया गया ।वहां पर जब जज ने उनका नाम पूछा तो उन्होंने कहा मेरा नाम आजाद है, मेरे पिता का नाम स्वतंत्रता, और मेरा घर जेल है। जज सुनने के बाद भड़क गए और चंद्रशेखर को 15,कोड़े


 की सजा सुनाई। यहीं से उनका नाम आजाद पड़ गया। चंद्रशेखर पूरी जिंदगी अपने आप को आजाद रखना चाहते थे ।आजाद ने ताउम्र  अंग्रेजों के हाथों गिरफ्तार नहीं होने का अपना वादा पूरा किया ।27 फरवरी 1931 के दिन अंग्रेजों के साथ लड़ते हुए अपना नाम हमेशा के लिए इतिहास में दर्ज कर लिया । महासचिव सुभाष गहलोत ने इस अवसर पर कहा कि आज के युवाओं को आजाद  के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था के अध्यक्ष सन्तसिहं सिंह हुड्डा, महासचिव सुभाष गहलोत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉक्टर प्रवेश लांबा, उपाध्यक्ष पंडित ओम दत्त शास्त्री, कोषाध्यक्ष लोकेश शास्त्री ,मुख्य सचिव देवी चरण ,सचिव लक्की वर्मा, योगेश लांबा , सुनील शास्त्री  सुरेंद्र बांकुरा ,दीपक गर्ग, विक्की छाबड़ा, सुंदर तेवतिया ,दया तवर ,संस्था के सभी पदाधिकारी मौजूद थे।

Post a Comment

أحدث أقدم