FCN24News/फरीदाबाद:सामाजिक संस्था जनहित सेवा संस्था फरीदाबाद के तत्वाधान में सरकारी स्कूल मलेरना के प्रांगण में महिला दिवस के उपलक्ष्य पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि इंस्पेक्टर  इंदु बाला बल्लभगढ़ जॉन ट्रैफिक प्रभारी का सभी अध्यापको ने फूल माला व पौधा भेंटकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित स्कूल प्रबंधन समिति की महिला सदस्यों व मिड डे मील वर्कर को फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया ।


विद्यालय की अध्यापिकाओ को भी फूल माला पहनाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि इंस्पेक्टर  इंदु बाला ने इस अवसर पर महिला अधिकारों के प्रति छात्राओं व गांव से आई महिलाओं को जागरूक किया । छात्राओं को पोक्सो एक्ट के प्रति भी जागरूक किया। ओर कहा कि महिलाएं आज किसी भी क्षेत्र में पिछे नहीं है। बेटा बेटी एक समान है।इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमो के माध्यम से महिलाओं को जागरूक किया गया। कई छात्राओं ने नारी सशक्तिकरण के ऊपर भाषण व कविता के माध्यम से एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अपने प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुख्य अध्यापक समर देशवाल ने भी महिलाओं के अधिकार पर प्रकाश डाला। संस्था के अध्यक्ष संत सिंह हुड्डा ने भी इस अवसर पर कहा कि बेटियां भी बेटों से कम नहीं है और कहा कि जहां नारी की पूजा होती है वहां देवता रहते हैं। नारी हमारे समाज की शान है ।वह हमारे घर की भी शान है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था के अध्यक्ष संत सिंह हुड्डा , संस्था के  महासचिव सुभाष गहलोत ,मुख्याधपक समर देशवाल, कृष्ण कुमार  अंजू बाला ,मंजीता रानी ,संजय कुमार ,राकेश कुमार ,विनोद कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉक्टर प्रवेश लांबा, उपाध्यक्ष ओम दत्त शास्त्री  मुख्य सचिव देवी चरण ,सचिव लकी वर्मा ,कोषाध्यक्ष लोके शास्त्री ,एवं स्कूल प्रबंधन कमेटी प्रधान मूर्ति देवी, नीलम रानी व गांव की गणमान्य महिलाएं एवं लोग उपस्थित थे। 

Post a Comment

أحدث أقدم