FCN24NEWS,फरीदाबाद,आज पृथला क्षेत्र के कबूलपुर बांगर गांव में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नेशनल कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया ।जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजसेवी दीपक डागर के भाई अमरदीप डागर ने भनकपुर क्लब व नजफगढ़ टीम का मैच सिक्का उछाल कर के अपने कर कमलों से किया। इस अवसर पर गांव की सरदारी ने व गांव की युवा टीम ने फूल मालाओं से मुख्य अतिथि का हार्दिक अभिनंदन किया। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डागर ने कहा कि युवा देश का भविष्य है ।इस तरह के खेलों से युवाओं में जागरूकता व उत्साह बढ़ता है। खेलों का महत्व हमारे जीवन में बहुत है। खेलने से गांव व क्षेत्र का नाम होता है एवं शरीर भी स्वस्थ रहता है। युवाओं को उनके अच्छे भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए अपनी नेक कमाई से प्रथम पुरस्कार की घोषणा की।  कबड्डी टूर्नामेंट के मुख्य आयोजक अंकित व तरुण रावत ने मुख्य अतिथि का व उनके साथ आए अतिथियों का आभार व्यक्त  करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट कर धन्यवाद किया। मंच के माध्यम से कहा कि समाजसेवी दीपक डागर समय-समय पर जनहित में कार्य लगातार करते रहते हैं एवं जरूरतमंदों की मदद करते रहते हैं। युवाओं का खेलों में व पढ़ाई में भी विशेष तौर से सहयोग करते रहते हैं। दीपक डागर का पृथला क्षेत्र में ही नहीं फरीदाबाद जिले में भी एक अच्छे समाजसेवी के रूप में नाम जाना जाता है । कबड्डी टूर्नामेंट में आसपास क्षेत्र से लगभग 16 टीमों ने भाग लिया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य अतिथि अमरदीप डागर ,जनहित सेवा संस्था फरीदाबाद के अध्यक्ष संत सिंह हुड्डा दयालपुर,  संस्था के महासचिव सुभाष गहलोत, अजय डागर ,प्रवीण, साहिल व कार्यक्रम के मुख्य संयोजक अंकित, तरुण रावत, कोच नीतू , रामवीर शास्त्री, रविन्द्र डागर एवं गांव की सरदारी विशेष रूप से मौजूद थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post