FCN24NEWS,फ़रीदाबाद:जनहित सेवा संस्था फरीदाबाद की टीम ने ट्रैफिक सिग्नल पर पेड़ो की छंटाई की। लोगों को समस्या से निजात दिलाई। संस्था के अध्यक्ष संत सिंह हुड्डा व महासचिव सुभाष गहलोत ट्रैफिक सिग्नल पर पेड़ो की छंटाई करते हुए।  नर सेवा ही नारायण सेवा सन्तसिहं हुड्डा ने कहा 


सामाजिक संस्था जनहित सेवा संस्था फरीदाबाद की टीम ने यातायात पुलिस सब इंस्पेक्टर शमशेर सिंह की टीम के सहयोग से बीपीटीपी चौक की तरफ जाने वाली रोड़ पर व आने  वाली रोड़ पर व सैक्टर 14 की तरफ जाने वाली एवं इंडियन ऑयल वाली ट्रैफिक सिग्नल पर जो पेड़ो की टहनियां बती को ढ़क रही थी, उनकी छंटाई की । ट्रैफिक सिग्नल पेड़ो की टहनियो की ओट में छिप गए थे। जो लोगों की परेशानी का सबब बने हुए थे। लोगों को सिग्नल का पता ही नहीं चलता था। इस कारण लोगों के चालान कंट्रोल रूम में बैठे पुलिसकर्मी सीसीटीवी से उन्हें सिग्नल तोड़ते देख लेते है ।उनका चालान काटकर डाक से घर भेज देते है।कई बार यह ट्रैफिक सिग्नल दुर्घटना का कारण भी बन जाते है। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष संत सिंह हुड्डा व महासचिव सुभाष गहलोत ने कहा कि जनहित सेवा संस्था फरीदाबाद समय -समय पर आपसी सहयोग से जनकल्याण में विभिन्न तरह के सामाजिक कार्य करती रहती है। विशेष तौर से पौधरोपण, जलसंरक्षण, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर, स्वच्छता अभियान, यातायात नियमों के लिए जागरुकता कार्यक्रम आयोजित आपसी सहयोग से करते रहते है। भविष्य में भी करते रहेंगे।नर सेवा ही नारायण सेवा संस्था के अध्यक्ष संत सिंह हुड्डा ने कहा। गौरतलब है कि जनहित सेवा संस्था फरीदाबाद व संस्था के अध्यक्ष संत सिंह हुड्डा दयालपुर व महासचिव सुभाष गहलोत भी समाज सेवा के लिए अनेको बार राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस पर ब्लाक, जिला एवं राज्य स्तर पर सम्मानित हो चुके है। संस्था का मूल उद्देश्य जनकल्याण कार्य करना व जरुरतमंद विद्यार्थियों व लोगो की सहायता करना है।इस मौके पर विशेष रूप से संस्था के अध्यक्ष संत सिंह हुड्डा, महासचिव सुभाष गहलोत, सुधीर गौतम, डाक्टर प्रवेश लांबा, यातायात पुलिस के सब इंस्पेक्टर शमशेर सिंह व उनकी टीम मौजूद थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post