FCN24News, faridabad:

सूत्रों के मुताबिक बल्लभगढ़ की शिवशारदा कॉलोनी की एक 17 साल की बच्ची की कोरोना से मृत्यु हो गई है।

यह बच्ची ब्लड कैंसर से पीड़ित थी।

इस कारण वह पहले ही कमजोर इम्यून सिस्टम से जूझ रही थी।

उसे उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

अस्पताल में बच्ची का एसओपी के तहत कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया था।

दो दिन पहले ही उसका सैंपल पॉजिटिव आया था।

उसकी 14 मई को मौत हो गई।

इस बच्ची का कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

स्वास्थ्य विभाग ने उसकी मौत की जानकारी 15 मई को दी है।

पहली अल्पायु मृत्यु

इस बच्ची की मौत में सबसे दुखद यह है कि यह जवान मौत है।

यह शहर की कोरोना से पहली अल्पायु मृत्यु है।

इससे पहले कोरोना से जितनी भी मृत्यु हुई हैं, उनमें सबसे कम उम्र का 55 वर्षीय वह गार्ड था, जो बाढ़ मोहल्ले का निवासी था।

इससे पहले सेक्टर 88 की एक बुजुर्ग, बाढ़ मोहल्ला के एक प्रौढ़, सेक्टर 18 निवासी 65 वर्षीय एक बुजुर्ग और सेक्टर 28 की एक बुजुर्ग महिला की मृत्यु हो चुकी है।

कोरोना प्रकोप बढ़ रहा है

शहर में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है।

कोई दिन नागा नहीं जा रहा, जिस दिन कोई कोरोना पॉजिटिव न पाया जाता हो।

फरीदाबाद में अब तक कोरोना पॉजिटिव के कुल 137 रोगी हो गए हैं।

बुधवार को तो किसी एक दिन में रिकार्डतोड़ सर्वाधिक 16 पॉजिटिव आए थे।