FCN24News इन दिनों काम के प्रेसर से परेशान पुलिस कर्मचारी लोगों पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं। ऐसा ही एक मामला ओल्ड फरीदाबाद स्थित मेन मार्केट में चांदी वाली धर्मशाला के पास लगे पुलिस नाके का सामने आया है। इस पूरे मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

इस वीडियो के हिसाब से एक युवक अपनी स्कूटी पर आया और चैक पोस्ट पर एक पुलिस कर्मी के साथ उसकी बहस हो गई। पुलिस वाले ने भी युवक पर बहसबाजी करने का गुस्सा निकालते हुए उस पर डंडे बरसा दिए। पुलिस कर्मी द्वारा की गई पिटाई से युवक की आंख के पास जोर का डंडा लगा और उसमें से खून निकलने लगा। वीडियो के अनुसार तभी दो और पुलिस कर्मी बाईक पर वहां आए और युवक को अपने साथ ले जाने लगे। परंतु युवक की आंख के पास से खून निकलता देखकर लोग वहां इकठ्ठा हो गए और पुलिस वाले पर नाराज होने लगे।

पुलिसकर्मी से लोगों ने कहा कि चैकिंग के नाम पर पिटाई करने का कोई अधिकार नहीं है। बता दें कि इससे पहले भी ओल्ड फरीदाबाद में पुलिस वालों पर एक युवक की पिटाई कर उसका पैर तोडऩे का आरोप है। जिसमें पुलिस ने अपनी ओर से सफाई देते हुए कहा था कि पुलिस की पिटाई से नहीं बल्कि खुद युवक के स्कूटर से गिरने पर पैर टूटा है। बता दें कि एक ओर लॉकडाऊन व कोरोना बीमारी के चलते पूरे फरीदाबाद में जगह जगह पुलिसकर्मियों का फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया जा रहा है, मगर वहीं दूसरी ओर पुलिस वाले आम लोगों पर ना जानें किस बात का अपना गुस्सा निकाल रहे हैं। सोशल मीडिया पर युवक को पीटने का यह वीडियो जमकर लोगों द्वारा देखा जा रहा है। लोग इस वीडियो को देखकर पुलिस पर अपना गुस्सा भी निकाल रहे हैं। घायल युवक ओल्ड फरीदाबाद के अंतर्गत आने वाले दौलताबाद गांव का रहने वाला बताया जा रहा है

Post a Comment

Previous Post Next Post