Faridabad//दोस्तों यह कमलेश राम है जो कि मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं पिछले 4 साल से यह चावला कॉलोनी बल्लभगढ़ फरीदाबाद में अकेले रहते हैं! लॉक डाउन में किराया न देने की वजह से इनके दबंग मकान मालिक अजीत मकान न.  FC-1गली न. -2, चावला कॉलोनी बल्लभगढ़ फरीदाबाद ने इनके ऊपर लोहे की रॉड से जानलेवा हमला किया! जिनसे इनकी हालत बहुत ही ज्यादा गंभीर हैं ! अब यह esic हॉस्पिटल फरीदाबाद में भर्ती हैं,चावला कॉलोनी पुलिस ने भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की। , यह घटना 1 मई 2020 रात 9:00 बजे की है।पुलिस वाले उल्टा पीड़ित को डांट रहे हैं और धमका रहे हैं कि आप किराए का मत लिखाओ। झगड़े का लिखवाओगे तब भी वही धारा लगेगी और किराया मांगने का लिखवा ओगे  तब भी वही धारा लगेगी।
 अभी कोई भी कार्यवाही नहीं हो पाई है पुलिस उल्टा समझाने में लगी हुई है कि मकान मालिक दबंग है और लोकल है! तो यह आपको उल्टा फंसा सकता है ! झूठे केस में!
 इनकी हालत बहुत ज्यादा खराब है। इनका दाहिना कंधा बिल्कुल टूट चुका है और बहुत सारी बहुत गंभीर चोटें हैं ।यह फरीदाबाद में चावला कॉलोनी में अकेले रहते थे ।इनका पूरा परिवार बिहार में रहता है । इनको बहुत ज्यादा चोट लगी है। लॉक डाउन की वजह से कोई रिश्तेदार भी इनकी देखभाल करने के लिए इनके पास भी नहीं आ सकता है। प्लीज आप इसको शेयर करें ताकि पीड़िता को इंसाफ मिल सके।
आज 8 दिन हो गए ! लेकिन बड़े ही शर्म की बात है कि अभी तक आरोपी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं! कोई एफ आई आर दर्ज नहीं !

Post a Comment

Previous Post Next Post