( संवाददाता: हरक्यूलिस पांडे)
FCNNEWS फ़रीदाबाद:आज दिनांक 18-07-2023 को क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसायटी संबंधित हरियाणा मजदूर संघ हरियाणा के तत्वाधान में चल रहा अनिश्चितकालीन धरना आज 14 वे दिन में प्रवेश कर गया। आज धरने को लगभग 312 घंटे से अधिक हो गए है। सभी कर्मचारियों ने आज सुबह राष्ट्रीय गान गा कर अपने अनिश्चितकालीन धरने की शुरुआत की। आज सभी हड़ताली कर्मचारियों ने जोश के साथ डांस करके सरकार को चेताया कि हम अभी थके नही हैं। जब तक हमारी मांग को सरकार पूरी नही कर देती तब तक हम धरना स्थल से उठने वाले नही है। विदित है की वर्तमान में विभिन्न विभागों में कार्यरत सभी लिपिक दिनांक 05-07-2023 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। लिपिक का वर्तमान में बेसिक वेतन 19900 है जबकि सभी लिपिक अपना बेसिक वेतन 35400 करवाने हेतु लगातार हड़ताल पर है। सभी हड़ताली कर्मचारियों ने हरियाणा सरकार के खिलाफ जोरदार नारे लगाकर विरोध दर्ज कराया । आज एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट के प्रधान श्री बजरंग लाल जांगड़ा और उनके साथियों द्वारा 51000/- की राशि भी भेट की गई ।
श्री बजरंग लाल जांगड़ा ने अपने संबोधन में कहा कि जब तक सरकार आपकी एक मात्र मांग 35400 बेसिक वेतन नहीं दे देती तब तक हम सभी साथी इस सरकार के खिलाफ आंदोलन को और तेज करेंगे। सभी कर्मचारियों संगठनों का तथा सामाजिक संगठनों का लगातार समर्थन मिल रहा है।
आज धरने के 14 वे दिन श्री प्रदीप कुमार जिला कॉर्डिनेटर फरीदाबाद,श्री आचार्य विजय कुमार मैकेनिकल वर्कर यूनियन के ऑडिटर, श्री नरेश कुमार बैसला कार्यालय प्रधान एमसीएफ, श्री वीरेन्द्र बैनीवाल चेयरमैन हुड्डा डिपार्टमेंट, श्रीमती मंजू एजुकेशन डिपार्टमेंट श्रीमती ज्योति , पूजा मैडम डीसी ऑफिस, श्रीमती पूजा डीटीपी ने भी संबोधित किया। आज के धरने की अध्यक्षता श्री सुर्य प्रताप जिला प्रधान क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसायटी के द्वारा की गई तथा मंच का संचालन श्री तारा चंद उप सचिव द्वारा किया गया।
सौजन्य से
सूर्य प्रताप जिला प्रधान फरीदाबाद क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसायटी।

Post a Comment

Previous Post Next Post